B'day special: 10 बड़ी बातें जो राष्ट्रपति 'रामनाथ कोविंद' को बनाती हैं खास

punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2017 - 02:07 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं। राष्ट्रपति को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। बता दें कि कोविंद ने 25 जुलाई, 2017 को भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। राष्ट्रपति कोविंद का जन्म कानपुर में साल 1945 में हुआ था। राष्ट्रपति बनने से पहले वे बिहार के राज्यपाल थे।
PunjabKesari
रामनाथ कोविंद के बारे में खास बातें
-ईमानदार छवि वाले कोविंद 1994 से 2006 के दौरान दो बार भाजपा की ओर से राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं।

-पेशे से वकील कोविंद भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष व प्रवक्ता भी रह चुके हैं।

-1977 में जनता पार्टी की सरकार में तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के निजी सचिव रह चुके हैं।

-आईएएस परीक्षा पास करने के बाद नौकरी ठुकरा चुके कोविंद अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े हैं।

-परौख गांव में कोविद अपना पैतृक मकान सार्वजनिक बारात घर के लिए दान कर चुके हैं।

-जीवन में पहली बार भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा लेकिन हार गए, इससे वे निराश हो गए तो उनके बड़े भाई (जो अब इस दुनिया में नहीं हैं) ने कोविंद के सिर पर हाथ फेरते हुए कहा कि तुम्हारा नाम राम है। यही 'र' तुम्हें जीवन में बहुत आगे ले जाएगा।

-1994 में कोविंद उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए सांसद चुने गए। वह 12 साल तक राज्यसभा सांसद रहे।

-कोविंद गवर्नर्स ऑफ इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के भी सदस्य रहे हैं। 2002 में कोविंद ने संयुक्त राष्ट्र के महासभा को संबोधित किया। कई देशों की यात्रा भी की है।

-कहा जाता है कि वकील रहने के दौरान कोविंद ने ग़रीब दलितों के लिए मुफ्त में कानूनी लड़ाई लड़ी।

-दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में इन्होंने 16 साल तक प्रैक्टिस की। 1971 में दिल्ली बार काउंसिल के लिए नामांकित हुए थे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News