Kazakhstan: Plane Crash का लाइव वीडियो आया सामने, पहले हल्का सा झुका, फिर जमीन से जा टकराया...

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 02:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  कजाकिस्तान में हुए अजरबैजान एयरलाइंस के विमान हादसे का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें विमान का हल्का सा झुकना और फिर जमीन से टकराते ही जोरदार धमाका होता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान के लैंडिंग के दौरान कुछ सेकंड्स के लिए वह हल्का झुकता है और उसके बाद विमान का जमीन से टकरा जाने के साथ ही भयंकर धमाका होता है, जिसके बाद आग की लपटें उठने लगती हैं।

यह हादसा अजरबैजान एयरलाइंस के एंबरेयर 190 विमान के साथ हुआ, जो बाकू से ग्रॉन्जी के लिए उड़ान भर रहा था और कजाकिस्तान के अकातू एयरपोर्ट के पास इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। हादसे के बाद विमान में आग लग गई और सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में विमान का जलना और आसमान में काले धुएं का गुबार देखा जा सकता है।

इस हादसे में अब तक 40 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। दुर्घटना के कारणों की जांच अभी जारी है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में इसे तकनीकी गड़बड़ी, घने कोहरे या पक्षियों के टकराने का परिणाम बताया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में विमान के लैंडिंग के दौरान भीषण आग लगने की तस्वीरें दिख रही हैं, जिसके बाद पूरी विमान में आग लग गई और वह जलने लगा। विमान के क्रैश होने के संभावित कारणों के बारे में कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं।

अजरबैजान एयरलाइंस ने अपने बयान में बताया कि हादसाग्रस्त विमान एंबरेयर 190 एयरक्राफ्ट था, जिसका नंबर J2-8243 था। यह विमान बाकू से ग्रॉन्जी के लिए उड़ान भर रहा था और अकातू से तीन किलोमीटर दूर इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया।

Plane Crash: क्रिसमस के दिन बड़ा हादसा: अज़रबैजान एयरलाइंस का विमान क्रैश, 67 यात्री सवार

विमान के क्रैश होने की वजह के बारे में अभी अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा संभावित तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुआ, जबकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि घने कोहरे के कारण विमान को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में पक्षियों के टकराने की बात भी कही जा रही है। इस हादसे में बचने वाले लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और असल कारणों की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News