Kazakhstan: Plane Crash का लाइव वीडियो आया सामने, पहले हल्का सा झुका, फिर जमीन से जा टकराया...
punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 02:29 PM (IST)
नेशनल डेस्क: कजाकिस्तान में हुए अजरबैजान एयरलाइंस के विमान हादसे का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें विमान का हल्का सा झुकना और फिर जमीन से टकराते ही जोरदार धमाका होता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान के लैंडिंग के दौरान कुछ सेकंड्स के लिए वह हल्का झुकता है और उसके बाद विमान का जमीन से टकरा जाने के साथ ही भयंकर धमाका होता है, जिसके बाद आग की लपटें उठने लगती हैं।
यह हादसा अजरबैजान एयरलाइंस के एंबरेयर 190 विमान के साथ हुआ, जो बाकू से ग्रॉन्जी के लिए उड़ान भर रहा था और कजाकिस्तान के अकातू एयरपोर्ट के पास इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। हादसे के बाद विमान में आग लग गई और सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में विमान का जलना और आसमान में काले धुएं का गुबार देखा जा सकता है।
This video shows what happened in the minutes before the plane crash in Kazakhstan. The plane repeatedly went up and down before crashing. pic.twitter.com/dQ0H1c9R0R
— BNO News Live (@BNODesk) December 25, 2024
इस हादसे में अब तक 40 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। दुर्घटना के कारणों की जांच अभी जारी है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में इसे तकनीकी गड़बड़ी, घने कोहरे या पक्षियों के टकराने का परिणाम बताया जा रहा है।
BREAKING: Passenger plane crashes near Aktau Airport in Kazakhstan pic.twitter.com/M2DtYe6nZU
— BNO News (@BNONews) December 25, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में विमान के लैंडिंग के दौरान भीषण आग लगने की तस्वीरें दिख रही हैं, जिसके बाद पूरी विमान में आग लग गई और वह जलने लगा। विमान के क्रैश होने के संभावित कारणों के बारे में कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं।
Flight #J28243 that crashed near Aktau Airport in Kazakhstan is an Azerbaijan Airlines Embraer ERJ-190 with registration 4K-AZ65.#J28243 took off from Baku at 03:55 UTC time and was flying to Grozny. The aircraft was exposed to strong GPS jamming which made the aircraft… pic.twitter.com/rM1Q0jmMPt
— Flightradar24 (@flightradar24) December 25, 2024
अजरबैजान एयरलाइंस ने अपने बयान में बताया कि हादसाग्रस्त विमान एंबरेयर 190 एयरक्राफ्ट था, जिसका नंबर J2-8243 था। यह विमान बाकू से ग्रॉन्जी के लिए उड़ान भर रहा था और अकातू से तीन किलोमीटर दूर इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया।
Plane Crash: क्रिसमस के दिन बड़ा हादसा: अज़रबैजान एयरलाइंस का विमान क्रैश, 67 यात्री सवार
विमान के क्रैश होने की वजह के बारे में अभी अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा संभावित तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुआ, जबकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि घने कोहरे के कारण विमान को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में पक्षियों के टकराने की बात भी कही जा रही है। इस हादसे में बचने वाले लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और असल कारणों की जांच जारी है।