समाजवादी पार्टी के MP आजम खान को झटका, जौहर यूनिवर्सिटी की 140 बीघा जमीन का पट्टा रद्द

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2019 - 11:22 PM (IST)

नेशनल डेस्कः समाजवादी पार्टी के MP आजम खान को जौहर यूनिवर्सिटी जमीन को लेकर बड़ा झटका लगा है। दरअसल रामपुर प्रशासन ने आजम खान द्वारा ली गई जौहर यूनिवर्सिटी की 140 बीघा जमीन के पट्टे को रद्द कर दिया है। आजम खान ने 30 साल के लिए यह जमीन पट्टे पर ली थी। 

बता दें कि किसानों की जमीन कब्जाने के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद आजम खान और उनके करीबियों के खिलाफ आठ और नई शिकायतें दर्ज हुई थी। पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है। किसानों की जमीन कब्जाने के मामले में आजम खान के खिलाफ 26 मुकदमा पहले ही दायर हो चुका है। वहीं इस मामले में रामपुर पुलिस ने बुधवार को जज के सामने उन किसानों के बयान दर्ज करवाए, जिनकी जमीन जौहर यूनिवर्सिटी बनाने के लिए कब्जाई गई। 

गौरतलब है कि जौहर विश्वविद्यालय के लिए किसानों की जमीन कब्जाने के आरोप में फंसे आजम खां को प्रशासन ने भू-माफिया घोषित कर दिया गया है। जमीन कब्जाने के मामले में पीड़ित किसानों में से कुछ किसानों के परिवारवालों ने बीते रविवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से न्याय की गुहार लगाई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News