कल से खुलेगा सबरीमाला स्थित अयप्पा मंदिर, इन श्रद्धालुओं को मिलेगा दर्शन करने का मौका

punjabkesari.in Sunday, Jun 13, 2021 - 10:31 PM (IST)

पतनमतिट्टाः केरल के पतनमतिट्टा के सबरीमाला में भगवान अयप्पा मंदिर मलयालम महीने ‘मिथुनम' की पांच दिवसीय मासिक पूजा के लिए सोमवार शाम को खुलेगा। श्रद्धालुओं और भक्तों को बिना कोविड दिशानिर्देशों का पालन किये बगैर मंदिर में दर्शन के लिए नहीं जाने दिया जाएगा। 

दिशानिर्देशों का पालन करने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश और भगवान के दर्शन की इजाजत दी जाएगी। तंत्री (मुख्य पुजारी) कंदरारु राजीवरारु की मौजूदगी में मेलसांती जयराज पोट्टू ‘श्रीकोविल' को खोलेंगे। 

कोविड प्रतिबंधों के तहत उदयस्थमन पूजा, अष्टाभिषेक, कलाभाभिषेक, पडी पूजा और पुष्पाभिषेक सहित विशेष अनुष्ठान की अनुमति नहीं दी जाएगी। पांच दिवसीय पूजा के बाद 19 जून की शाम मंदिर को बंद कर दिया जाएगा और कड़किडकोम मास की पांच दिवसीय मासिक पूजा के लिए 16 जुलाई को फिर से खोल दिया जाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News