आयुष्मान कार्ड की लिमिट खत्म... जानिए अब इलाज कैसे कराएं इलाज, पढ़ें जरूरी बातें

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 05:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क : सही सेहत हर व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। अचानक बीमारी या चोट की स्थिति में इलाज में काफी खर्चा हो जाता है। ऐसे में सरकार की आयुष्मान भारत योजना आर्थिक बोझ से राहत देती है और पात्र परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराती है।

क्या है आयुष्मान कार्ड योजना

आयुष्मान कार्ड धारक पात्र परिवार हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सरकारी और निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में करवा सकते हैं। इस योजना से अब तक लाखों लोगों को लाभ मिला है और गंभीर बीमारियों का इलाज बिना खर्च के हुआ है।

लिमिट खत्म होने पर क्या होगा

यदि आपके आयुष्मान कार्ड की वार्षिक लिमिट खत्म हो गई है, तो तब तक मुफ्त इलाज की सुविधा तुरंत उपलब्ध नहीं होगी। यह लिमिट हर वित्तीय वर्ष (Financial Year) के हिसाब से निर्धारित होती है। नए वित्तीय वर्ष के शुरू होते ही आपकी कार्ड लिमिट रीसेट हो जाएगी और आप फिर से मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकेंगे।

यह भी पढ़ें - Gold Alert: आज रात होगा कुछ बड़ा... मुख्य अर्थशास्त्री ने सोने के निवेशकों को दी बड़ी चेतावनी

बीच में इलाज रोकने की स्थिति

अगर लिमिट खत्म होने से आपका इलाज बीच में ही रुक जाता है, तो आपको स्वास्थ्य विभाग से स्पेशल परमिशन लेनी पड़ सकती है। कुछ गंभीर मामलों में विभाग अतिरिक्त मदद भी दे सकता है, लेकिन यह मंजूरी पर निर्भर करता है।

कैसे करें परमिशन

इसके लिए अपने नजदीकी सरकारी या निजी सूचीबद्ध अस्पताल के एडमिनिस्ट्रेटिव डिपार्टमेंट से संपर्क करें। वहां से आपको परमिशन लेने की प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें - Liver Awareness: भारतीय डॉक्टर ने बताए लिवर खराब होने के 4 शुरुआती लक्षण, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

ध्यान रखने योग्य बातें

आयुष्मान कार्ड की लिमिट और रिन्यूअल से जुड़ी नियमावली राज्य और जिले के अनुसार भिन्न हो सकती है। इसलिए सही जानकारी के लिए अपने जिले के स्वास्थ्य विभाग या अस्पताल के आयुष्मान हेल्पडेस्क से संपर्क करना सबसे सुरक्षित और सही तरीका है। इस तरह, योजना का सही उपयोग कर आप गंभीर बीमारी के समय आर्थिक बोझ से बच सकते हैं और समय पर इलाज करवा सकते हैं।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News