Ayushman Scheme Benefits: आयुष्मान कार्ड से एक साल में मिलेगा इतने तक का मुफ्त इलाज, जानें कैसे उठाएं फायदा
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 03:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क। भारत सरकार की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजनाओं में से एक आयुष्मान भारत योजना देश के करोड़ों लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत जारी किए गए आयुष्मान कार्ड से गरीब और जरूरतमंद परिवार हर साल ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं।
क्या है आयुष्मान कार्ड?
आयुष्मान कार्ड एक स्वास्थ्य कार्ड है जो उन परिवारों को दिया जाता है जो इसके लिए पात्र हैं। इस कार्ड के माध्यम से कार्डधारक किसी भी रजिस्टर्ड सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में कैशलेस (बिना पैसे दिए) इलाज करा सकते हैं। इलाज का सारा खर्च सरकार उठाती है।
कैसे और कहां मिलता है लाभ?
इस योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह सिर्फ सरकारी अस्पतालों तक सीमित नहीं है। देश भर के हजारों प्राइवेट अस्पताल भी इस योजना में रजिस्टर्ड हैं जहां आप आयुष्मान कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
यह कार्ड उन लोगों के लिए बेहद मददगार है जिनके पास स्वास्थ्य बीमा नहीं है और जो गंभीर बीमारियों का महंगा इलाज नहीं करवा सकते। कैंसर, दिल की बीमारी या किसी बड़ी सर्जरी जैसी महंगी चिकित्सा प्रक्रियाओं का खर्च भी इस योजना में शामिल है।
कौन बनवा सकता है आयुष्मान कार्ड?
आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता कुछ खास मानदंडों पर आधारित होती है जिसमें परिवार की आय, सामाजिक स्थिति और निवास स्थान शामिल हैं। इसका उद्देश्य समाज के सबसे कमजोर और गरीब तबके को स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करना है।