Vaibhav Suryavanshi को टीम इंडिया में मिली जगह, BCCI का बड़ा ऐलान, 14 साल की उम्र में रचा इतिहास

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 02:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेट में भविष्य की चमकते सितारों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुद को साबित करने का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए अंडर-19 टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें कई ऐसे युवा खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने हाल ही में घरेलू और आईपीएल क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है। यह दौरा न केवल अनुभव के लिहाज से अहम है, बल्कि 2026 में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप की तैयारियों की दिशा में एक बड़ी छलांग भी है।

कप्तानी की जिम्मेदारी आयुष म्हात्रे के कंधों पर
मुंबई के होनहार बल्लेबाज़ आयुष म्हात्रे को इस दौरे के लिए कप्तान बनाया गया है। 17 वर्षीय आयुष ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए 94 रन की तूफानी पारी खेली थी और अपनी बल्लेबाज़ी से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया था। रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार अच्छे प्रदर्शन ने उन्हें इस नेतृत्व भूमिका के लिए एक मजबूत दावेदार बना दिया।

14 साल की उम्र में टीम इंडिया अंडर-19 में शामिल, वैभव सूर्यवंशी की चमत्कारी पारी
बिहार के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इस स्क्वाड के सबसे युवा और सबसे रोमांचक खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए महज 35 गेंदों में शतक जड़कर सबको चौंका दिया था। इस रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन ने उन्हें रातों-रात चर्चा में ला दिया। इसके अलावा अंडर-19 एशिया कप 2024 में भी उन्होंने अपने बल्ले से अहम योगदान दिया।

टीम के अन्य अहम खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ
टीम में आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा और अनमोलजीत सिंह जैसे उभरते हुए नाम शामिल हैं। स्टैंडबाय खिलाड़ियों में नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी और अलंकृत रापोल (विकेटकीपर) को शामिल किया गया है।

पूरा शेड्यूल – मैच दर मैच तैयारी

  • 24 जून: 50 ओवर का अभ्यास मैच

  • 27 जून: पहला वनडे (होव)

  • 30 जून: दूसरा वनडे (नॉर्थम्पटन)

  • 2 जुलाई: तीसरा वनडे (नॉर्थम्पटन)

  • 5 जुलाई: चौथा वनडे (वूर्सेस्टर)

  • 7 जुलाई: पांचवां वनडे (वूर्सेस्टर)

  • 12-15 जुलाई: पहला बहु-दिवसीय मैच (चेम्सफॉर्ड)

  • 20-23 जुलाई: दूसरा बहु-दिवसीय मैच (चेम्सफॉर्ड)

विश्व कप की तैयारी और बड़ा मंच
यह इंग्लैंड दौरा भारतीय अंडर-19 टीम के लिए अनुभव और रणनीतिक परिपक्वता का संगम होगा। विदेशी धरती पर खेलने का मौका इन युवा खिलाड़ियों को न केवल तकनीकी कौशल में निखार देगा, बल्कि मानसिक मजबूती भी देगा — जो आने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप में निर्णायक साबित हो सकती है।

सीनियर टीम के इंग्लैंड दौरे पर भी नजरें
जहां अंडर-19 टीम इंग्लैंड में अपनी तैयारी को धार दे रही होगी, वहीं सीनियर भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए स्क्वाड की घोषणा भी जल्द ही होने वाली है। रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद नए कप्तान को लेकर चर्चाएं तेज हैं — जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल के नाम प्रमुख दावेदारों में शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News