चौंकाने वाली खबर: रामनगरी अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रसाद में मिलावट, फूड सेफ्टी जांच में बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 02:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क : रामनगरी अयोध्या से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रसाद में फूड सेफ्टी विभाग की जांच में मिलावट पाई गई है। विभाग की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि मंदिर में बजरंगबली को चढ़ाए जाने वाले बेसन के लड्डू और देसी घी शुद्ध नहीं हैं।

विभाग की ओर से लिए गए तीन नमूनों में से दो नमूने फेल हो गए। अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं में से लगभग 99 प्रतिशत हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन अवश्य करते हैं। राम जन्मभूमि परिसर में प्रसाद ले जाने पर रोक है, लेकिन कनक भवन और हनुमानगढ़ी मंदिर में भक्त अपनी श्रद्धा के अनुसार भोग अर्पित करते हैं।

हनुमानगढ़ी में परंपरागत रूप से बजरंगबली को बेसन के लड्डू अर्पित किए जाते हैं। इसके पहले महंत संजय दास महाराज ने प्रसाद विक्रेताओं को चेताया था कि लड्डू केवल उच्च क्वालिटी के बेसन और देसी घी से तैयार किए जाएं। लड्डू का तय रेट 450 से 500 रुपये प्रति किलो था। इसके बावजूद जांच में मिलावट का सामने आना चिंताजनक है। इसके अलावा, अयोध्या धाम की एक दुकान से लिया गया पनीर का नमूना भी जांच में फेल पाया गया। इस मामले पर खाद्य उपायुक्त मानिक चंद्र सिंह ने भी बयान जारी किया है।

हनुमानगढ़ी मंदिर का महत्व
अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर बहुत अहमियत रखता है। यह मंदिर हनुमान जी को समर्पित है और मान्यता है कि राम मंदिर दर्शन से पहले श्रद्धालु हनुमानगढ़ी में जाकर दर्शन कर आशीर्वाद लेते हैं। इतनी अधिक आस्था और महत्व के बावजूद मंदिर के प्रसाद में मिलावट सामने आना अब चर्चा का विषय बन गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News