केसर की पैदावार को बढ़ावा देने के प्रयास,  पंपोर में शिविर आयोजित

punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2022 - 02:25 PM (IST)

श्रीनगर: सरकार कश्मीरी केसर की पैछावार को बढ़ावा देने के प्रयास कर रही है। इसी के तहत पंपोर में एक जागरूकता व प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
यह शिविर शेरे कश्मीर यूनिवर्सिटी आॅफ एग्रिकल्चरल एंड साइंसेज के एडवांस रिसर्च स्टेशन फाॅर सैफरान एंड सीड स्पाइसेस, ग्रामीण विकास विभाग बौर एग्रिकल्चर के नैशनल बैंक द्वारा आयोजित किया गया।


क्श्मीरी केसर पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। नेशनल व इंटरनेशनल मार्केट में इसकी काफी मांग रहती है। सुकासट के प्रोफेसर दिल मोहम्मद मखदूमी ने कहा कि कश्मीरी केसर काफी प्रसिद्ध है और सरकार चाहती है कि मार्केट के हिसाब से उसकी पैदावार को और बढ़ावा दिया जाए।  


इस मौके पर किसानों को केसर के निशुल्क बल्ब भी दिये गये। इरशाद अहमद नामक एक किसान ने कहा कि सरकार का यह पहला ऐसा प्रयास है। हमे खुशी है कि केसर को लेकर सरकार अहमद कदम उठा रही है।


इस शिविर का मुख्य उद्देश्य किसानों को केसर की खेती की नई तकीनीकों के बारे में जानकारी देना था ताकि वे भविष्य में अच्छी फसल पा सकें। इस कार्यक्रम में कई उन्नितशील किसानों ने भाग लिया। उन्हें इंडोर खेती के बारे में भी बताया गया।


पंपोर टूरिस्टों के लिए भी आकर्षण का केन्द्र रहता है। पंपोर में कश्मीर की सबसे बेहतरीन केसर की फसल पाई जाती है। जब केसर के फूल अपने चर्म पर होते हैं तो पंपोर की सुन्दरता निखर कर सामने आती है।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Related News