August Holiday: अगस्त महीने में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल....बच्चों को छुट्टियां ही छुट्टियां
punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 01:21 PM (IST)
नेशनल डेस्क: अगस्त महीने में स्कूलों में बच्चों को छुट्टियां ही छुट्टियां है। अगस्त महीने में चार रविवार (4, 11, 18, 25 अगस्त) और तीन त्योहारों (15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस/पारसी न्यू ईयर, 19 अगस्त को रक्षाबंधन, और 26 अगस्त को जन्माष्टमी) के उपलक्ष्य में स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा, दूसरे और चौथे शनिवार को भी कहीं-कहीं स्कूल बंद रहेंगे। विभिन्न महत्वपूर्ण दिनों (जैसे 2 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया की जन्मतिथि, 6 अगस्त को हिरोशिमा डे, 8 अगस्त को क्विट इंडिया मूवमेंट डे, आदि) पर भी कुछ राज्यों में अवकाश घोषित किया जा सकता है।
इसके अलावा 12 अगस्त को इंटरनेशनल यूथ डे, 26 अगस्त को वूमेंस इक्यूलिटी डे और 29 अगस्त को नेशनल स्पोर्ट्स डे के रूप में मनाया जाता है, ऐसे में कई राज्यों में अवकाश घोषित किया जा सकता है।
उधर, कांवड़ यात्रा के चलते यूपी के गौतमबुद्ध नगर , नोएडा ,अमरोहा , मेरठ , हापुड़ ,गाजियाबाद, बागपत और मुजफ्फरनगर में 2 अगस्त तक सभी प्राथमिक, माध्यमिक, CBSE और ICSE बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल बंद रहेंगे। प्रशासन द्वारा जारी नोटिस के तहत किसी ने इस दौरान स्कूल खोला तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। सहारनपुर और शामली में भी सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, CBSE ICSE बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूलों, मदरसों, डिग्री कॉलेज, डायट, टेक्निकल इंस्टीट्यूट भी 2 अगस्त तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए है।