Bank Closed: अगस्त में इस हफ्ते बैंक की छुट्टियों की बहार, इतने दिन बंद रहेंगे Bank, देखें पूरी लिस्ट
punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 11:46 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अगस्त का महीना हमेशा से ही त्योहारों और खास मौकों से भरपूर होता है और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। अगर आपका भी कोई जरूरी बैंक से जुड़ा काम है तो उसे तुरंत निपटा लें क्योंकि इस बार 11 अगस्त से लेकर 17 अगस्त तक देशभर के अलग-अलग हिस्सों में कई दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इस हफ्ते स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और अन्य क्षेत्रीय त्योहारों की वजह से बैंक की लंबी छुट्टियां पड़ रही हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप छुट्टियों की पूरी जानकारी रखें ताकि आपका कोई जरूरी काम न रुके।
इस हफ्ते कब-कब और कहां-कहां बैंक रहेंगे बंद
अगस्त का महीना इस बार छुट्टियों से भरा हुआ है, खासतौर पर बैंकिंग सेक्टर के लिहाज से। इस महीने देशभर में अलग-अलग तिथियों पर बैंक बंद रहने वाले हैं, जिनमें राष्ट्रीय पर्व, धार्मिक त्योहार और क्षेत्रीय अवसर शामिल हैं। 13 अगस्त (बुधवार) को मणिपुर के इंफाल में 'देशभक्त दिवस' यानी Patriot Day के अवसर पर बैंक बंद रहे। इसके बाद 15 अगस्त (शुक्रवार) को पूरे भारत में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी। इसी दिन कुछ राज्यों में पारसी नववर्ष और जन्माष्टमी भी मनाई जाएगी, जिसकी वजह से वहां भी बैंक अवकाश रहेगा।
16 अगस्त (शनिवार) को जन्माष्टमी और कृष्ण जयंती के अवसर पर देश के कई बड़े शहरों जैसे अहमदाबाद, आइजोल, भोपाल, रांची, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, शिलांग, जम्मू, श्रीनगर और विजयवाड़ा में बैंक बंद रहेंगे। इसके अगले दिन 17 अगस्त (रविवार) को साप्ताहिक अवकाश की वजह से पूरे भारत में बैंक सेवाएं बंद रहेंगी।
अगस्त के अन्य महत्वपूर्ण बैंक अवकाशों की बात करें तो 25 अगस्त (सोमवार) को गुवाहाटी (असम) में श्रीमंत शंकरदेव की तिथि के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 27 अगस्त (बुधवार) को गणेश चतुर्थी, संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष) और वरासिद्धि विनायक व्रत के चलते अहमदाबाद, बेलापुर, मुंबई, नागपुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, पणजी और विजयवाड़ा जैसे शहरों में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी। 28 अगस्त (गुरुवार) को गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन और नुआखाई पर्व के कारण भुवनेश्वर और पणजी में बैंक नहीं खुलेंगे। वहीं, 31 अगस्त (रविवार) को पूरे देश में रविवार का साप्ताहिक अवकाश होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
इस तरह अगस्त के महीने में बैंक की कुल 15 छुट्टियां घोषित की गई हैं। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो उसे समय रहते निपटा लें ताकि छुट्टियों की वजह से कोई परेशानी न हो। हालांकि, इन छुट्टियों के दौरान डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे नेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप, एटीएम और यूपीआई चालू रहेंगे, जिससे जरूरी लेन-देन किए जा सकते हैं।
जन्माष्टमी विशेष: श्रीकृष्ण जन्म का पावन उत्सव
जन्माष्टमी, भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाई जाती है। यह पर्व भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को पड़ता है। मान्यता है कि द्वापर युग में भगवान विष्णु ने श्रीकृष्ण के रूप में अवतार लेकर मथुरा के कारागार में जन्म लिया था। उनका जीवन अन्याय के अंत और धर्म की पुनः स्थापना का प्रतीक है। इस दिन भक्त उपवास रखते हैं, रात्रि जागरण करते हैं और मध्यरात्रि को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े उल्लास के साथ मनाते हैं। मंदिरों में झूला सजता है और श्रीकृष्ण को झूला झुलाया जाता है।
महत्वपूर्ण सूचना: डिजिटल सेवाएं रहेंगी चालू
भले ही बैंक शाखाएं बंद रहें, लेकिन नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम और यूपीआई जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पूरी तरह से चालू रहेंगे। इससे आप जरूरी ट्रांजेक्शन आसानी से कर सकेंगे।
कुल मिलाकर अगस्त में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे?
इस पूरे महीने में 15 दिन बैंक अवकाश घोषित किए गए हैं, जिनमें राष्ट्रीय अवकाश, धार्मिक त्योहार और साप्ताहिक छुट्टियां शामिल हैं। ऐसे में आपको पहले से ही अपना वित्तीय प्लान बना लेना चाहिए ताकि कोई जरूरी काम अधूरा न रह जाए।
पाठकों के लिए सलाह
अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है जैसे कि चेक क्लियर कराना, डीडी बनवाना, कैश डिपॉजिट या डॉक्युमेंट जमा करना, तो बिना देरी के उसे जल्द निपटा लें। छुट्टियों की वजह से लंबी कतारें और काम में देरी हो सकती है।