Bank Holidays: अगस्त के पहले हफ्ते में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, जरूरी काम से पहले जान लें छुट्टियों की लिस्ट
punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 11:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क: डिजिटल बैंकिंग के दौर में बैंकिंग के काम काफी आसान हो गए हैं, लेकिन कई बार आपको बैंक की शाखा जाकर कुछ जरूरी काम निपटाने पड़ते हैं। ऐसे में बैंक के बंद होने की जानकारी होना बेहद जरूरी होता है ताकि आपका बैंक का दौरा बेकार न जाए। खासकर अगस्त के महीने में जब नए महीनों की शुरुआत होती है, बैंक की छुट्टियों की लिस्ट देखकर अपनी योजना बनाना समझदारी होती है।
अगस्त 2025 की पहली सप्ताह में बैंक कब-कब बंद रहेंगे?
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा अगस्त 2025 के लिए जारी की गई बैंक छुट्टियों की आधिकारिक सूची के अनुसार, महीने के पहले सप्ताह में कुल दो प्रमुख दिन ऐसे हैं जब बैंक बंद रहेंगे। पहला अवकाश 3 अगस्त को है, जो कि रविवार है। देशभर में हर रविवार को बैंक साप्ताहिक अवकाश के चलते बंद रहते हैं, और यह एक सामान्य प्रक्रिया है जो हर सप्ताह दोहराई जाती है। दूसरा अवकाश 8 अगस्त को है, जो शुक्रवार के दिन पड़ता है। इस दिन सिक्किम के गंगटोक क्षेत्र में 'टेंडोंग ल्हो रुम फाट' नामक पारंपरिक त्योहार मनाया जाता है, जिसके चलते वहां बैंक बंद रहेंगे। यह छुट्टी केवल सिक्किम राज्य के लिए मान्य होगी, अन्य राज्यों में इस दिन बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे। इसलिए अगर आप सिक्किम में रहते हैं या वहां किसी बैंकिंग कार्य के लिए योजना बना रहे हैं, तो इस दिन की छुट्टी का ध्यान अवश्य रखें।
बैंक की छुट्टियों का महत्व
बैंक की छुट्टियां केवल शाखाओं के बंद रहने का संकेत नहीं होतीं बल्कि ये सीधे तौर पर आपके वित्तीय कामकाज को भी प्रभावित कर सकती हैं। यदि आप चेक क्लियरिंग, दस्तावेज जमा करने या किसी अन्य जरूरी बैंकिंग लेनदेन की योजना बना रहे हैं तो छुट्टी वाले दिन बैंक बंद रहने के कारण आपके काम में देरी हो सकती है। इससे न केवल आपकी समयसीमा प्रभावित होती है बल्कि कई बार जरूरी भुगतान या प्रोसेसिंग में भी रुकावट आ सकती है। ऐसे में यह बहुत जरूरी हो जाता है कि आप पहले से बैंक की छुट्टियों की जानकारी रखें और उसी के अनुसार अपने काम की योजना बनाएं ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
अगस्त 2025 में अन्य संभावित छुट्टियां
हालांकि अगस्त के पहले हफ्ते में केवल उपर्युक्त ही छुट्टियां हैं, पर अगस्त माह में अन्य राज्यों या त्योहारों के अनुसार भी छुट्टियां हो सकती हैं। इसीलिए महीने भर की आरबीआई की आधिकारिक छुट्टियां समय-समय पर चेक करते रहना बेहतर रहता है।
डिजिटल बैंकिंग से छुट्टियों के बावजूद कैसे करें काम?
डिजिटल बैंकिंग की मदद से आप ज्यादातर बैंकिंग जरूरतें जैसे मोबाइल ऐप, नेट बैंकिंग, यूपीआई, और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से बिना शाखा जाए पूरे कर सकते हैं। लेकिन जब बड़े दस्तावेज जमा करने हों या कुछ विशिष्ट काम हों तब बैंक जाना जरूरी होता है। ऐसी स्थिति में छुट्टियों की जानकारी आपके लिए फायदे का सौदा बनती है।