भारत में लॉन्च हुई ऑडियो बेस्ड सोशल मीडिया Swell ऐप
punjabkesari.in Friday, Jun 11, 2021 - 01:11 PM (IST)
गैजेट डेस्क: ऑडियो बेस्ड सोशल मीडिया Swell ऐप को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस ऐप को एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफोर्म्स पर उपलब्ध किया गया है। खास बात यह है कि Swell एक लाइटवेट ऐप है, जिसका साइज़ केवल 14MB का है। इस प्लेटफोर्म पर आप किसी भी यूजर को आसानी से फॉलो कर सकते हैं, इसके अलावा पोस्ट पर कमेंट और लाइक करने की भी सुविधा मिलती है। खास बात यह है कि आप इस पर फोटो के साथ ऑडियो को भी पोस्ट कर सकते हैं।
Swell के को-फाउंडर आरिश अली ने बताया है कि इसे इस्तेमाल करना काफी आसान है। Swell बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अलग है, क्योंकि यहां बातचीत के दौरान एक दूसरे को समझाने में भी काफी मदद मिलने वाली है। भारत सरकार की नई सोशल मीडिया गाइडलाइन का Swell प्लेटफॉर्म पूरी तरह से पालन करता है।
आपको बता दें कि Clubhouse भी एक रियल टाइम ऑडियो चैट बेस्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, लेकिन इस पर एक्टिव रहने के लिए आपको वक्त निकलना पड़ता है। जबकि इसी के उल्ट Swell को किसी भी समय आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
