पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला:  2 आतंकी ढेर, 8 जवान शहीद

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2017 - 07:28 PM (IST)

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने आज तड़के एक पुलिस परिसर पर हमला किया, जिसके बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई जिसमें भारतीय जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। इस दौरान सेना के 8 जवान शहीद हो गए जबकि 5 जवान घायल हैं। हमले की जिम्मेदारी जैश ए मोहम्मद ने ली है।


अभियान शुरू होने पर सुरक्षा बलों ने वहां रह रहे करीब दो दर्जन परिवारों को वहां से निकाला ताकि बंधक बनाये जाने की स्थिति पैदा नहीं हो। हालांकि दो विशेष पुलिस अधिकारी अब भी लापता हैं। श्रीनगर स्थित चिनार कोर के जनरल ऑफिसर कमांङ्क्षडग ( जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल जे एस संधू ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज तड़के आतंकवादी पुलवामा के जिला पुलिस लाइन में प्रवेश करने के बाद पारिवारिक क्वार्टर में घुस गए। वहां कई परिवार रहते हैं।’’  संधू ने कहा कि यह ‘फिदायीन’ हमला है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी की तत्काल पहचान नहीं हो सकी है।  अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा को निलंबित कर दिया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News