नशे की हालात पहुंचा एटीएम और जब नशा उतरा तो...

punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2016 - 04:13 PM (IST)

चंडीगढ़ : एटीएम में पैसों निकालने के भारी भीड़ है। कई जगहों पर एटीएम से पैसे न निकलने की स्थिति में लोग में काफी गुस्सा भी है। एक युवक सेक्टर-8  के एटीएम में पैसे निकालने गया। एटीएम से रुपए नहीं निकलने की स्थिति में युवक को इतना गुस्सा गया कि उसने हंगामा मचाना शुरू  कर दिया। इतना ही नहीं नशे की हालात में एटीएम पहुंचे युवक ने  एटीएम गार्ड के साथ झगड़ा शुरू कर दिया और जबरन एटीएम में अंदर जाने लगा। हालांकि गार्ड ने उसे बताया था कि एटीएम सेवा नहीं दे रहा है। 

मामले को बढ़ता देख लोगों ने पुलिस कण्ट्रोल रूम में कॉल किया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक एडवोकेट के गनमैन ने आरोपी को धर लिया। उसे तुरंत थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर उसके खिलाफ 107-151 के तहत कलंदरा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मौके पर पहुंची और मामला एटीएम ब्रेक का नहीं होने के चलते युवक का मेडिकल करवाया गया उसमें शराब की पुष्टि होने के बाद उसे कलंदरा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News