Beer In Space: अब स्पेस में भी बनेगी बीयर, जानें क्या है एस्ट्रोनॉट्स का पूरा प्लान

punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 11:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क। आपने यह तो सुना होगा कि लोग शराब पीकर चांद-तारों की सैर करने का दावा करते हैं लेकिन अब जल्द ही अंतरिक्ष में सच में बीयर बनाई जाएगी। यह कोई मज़ाक नहीं बल्कि एक वैज्ञानिक प्रयोग है। अमेरिका की कंपनी Starbase Brewing ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर अंतरिक्ष में पहली बार बीयर बनाने की घोषणा की है।

PunjabKesari

गुरुत्वाकर्षण की कमी में कैसे बनेगी बीयर?

इस प्रयोग का मुख्य उद्देश्य यह अध्ययन करना है कि गुरुत्वाकर्षण की कमी के बावजूद बीयर बनाने की प्रक्रिया कैसे काम करती है। अंतरिक्ष यात्री एक खास उपकरण का इस्तेमाल करके बीयर बनाएंगे। इस प्रक्रिया में सबसे पहले जौ को माल्ट किया जाएगा उसे पीसा जाएगा और फिर पानी और हॉप्स के साथ मिलाया जाएगा। इसके बाद मिश्रण में खमीर मिलाया जाएगा जो फर्मेंटेशन (किण्वन) की प्रक्रिया के लिए ज़रूरी होता है।

यह भी पढ़ें: 'वन नेशन वन इलेक्शन' लागू हुआ तो किन लोगों को होगा ज्यादा फायदा और कितनी होगी बचत? जानें पूरी डिटेल्स

इस तरह यह प्रयोग सिर्फ बीयर बनाने की प्रक्रिया का अध्ययन करने में ही मदद नहीं करेगा बल्कि अंतरिक्ष यात्रियों के लिए भी एक नया और रोमांचक अनुभव होगा।

PunjabKesari

फिलहाल पीना मना है

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि अभी अंतरिक्ष में बीयर या किसी भी तरह की शराब पीने पर प्रतिबंध है। यह प्रयोग सिर्फ बीयर बनाने की प्रक्रिया का वैज्ञानिक अध्ययन करने के लिए है न कि अंतरिक्ष यात्रियों को शराब पीने की अनुमति देने के लिए। इस प्रयोग से मिलने वाले डेटा का इस्तेमाल भविष्य में अंतरिक्ष में भोजन और पेय पदार्थों के उत्पादन के लिए किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News