भ्रष्ट सरकार के हाथों उत्तराखंड का कष्ट देखकर भाजपा दुखी: शाह

punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2016 - 05:42 PM (IST)

अल्मोड़ा: एक ‘भ्रष्ट सरकार’ के हाथों उत्तराखंड के कष्ट देखकर भाजपा के बहुत दर्द में होने की बात कहते हुए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने आज जनता से आगामी विधानसभा चुनावों को ‘कमीशन की भूखी सरकार’ से छुटकारा पाने और भाजपा शासन के तहत विकास के एक युग में प्रवेश करने के एक मौके के रूप में लेने को कहा।  अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली राजग सरकार के समय हुए उत्तराखंड राज्य के निर्माण का श्रेय लेते हुए शाह ने कहा कि भाजपा के लिये यह राज्य अपने उस बच्चे की तरह है जो अपनी सौतेली मां के हाथों कष्ट उठा रहा है।  


प्रदेश में अगले साल की शुरूआत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले हरीश रावत सरकार के खिलाफ निकाली जा रही ‘परिवर्तन यात्रा’ के दौरान यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘भाजपा का दर्द उस मां की तरह है जिसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया और बड़ी उम्मीदों के साथ शुरू में उसका पालन-पोषण किया, लेकिन अब वह बच्चा सौतेली मां के हाथों कष्ट उठा रहा है जो उसकी अच्छी देखभाल नहीं कर रही है।’  उन्होंने कहा कि उत्तराखंड भारी संसाधनों से युक्त राज्य है जहां दुर्लभ प्राकृतिक सौंदर्य तथा बदरीनाथ और केदारनाथ जैसे आस्था के बड़े केंद्र हैं। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘इस सबके बावजूद यह देखकर बहुत कष्ट होता है कि एक भ्रष्ट सरकार के कार्यकाल में राज्य विकास के सबसे नीचे के पायदान तक फिसल गया है।’ 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News