सिक्किम में 19 अप्रैल को होंगे विधानसभा और लोकसभा चुनाव

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2024 - 04:48 AM (IST)

गंगटोकः निर्वाचन आयोग (ईसी) ने शनिवार को घोषणा की कि सिक्किम में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ 19 अप्रैल को होंगे। इस हिमालयी राज्य में लोकसभा की केवल एक और विधानसभा की 32 सीटें हैं। ईसी के मुताबिक, चुनाव की अधिसूचना 20 मार्च को जारी की जाएगी, जिसके बाद नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 

नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है, जबकि 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। आयोग ने कहा कि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 मार्च है। मतों की गिनती देश के बाकी हिस्सों के साथ चार जून को होगी। चुनाव में सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) का मुकाबला सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) से होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News