Manipur: निष्पक्ष है असम रायफल्स, मणिपुर में सेना ने दोनों समुदाय के लोगों को बचाया: लेफ्टिनेंट जनरल पीसी नायर

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 03:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: असम रायफल्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल पीसी नायर ने कहा कि असम रायफल्स निष्पक्ष है और उसने मणिपुर में दोनों समुदाय के लोगों को बचाया है। नायर ने कहा कि देश का सबसे पुराना अर्धसैनिक बल निष्पक्ष है और उसने मणिपुर में बंकर तबाह किए, हथियार जब्त किए तथा दोनों पक्ष के निर्दोष लोगों को बचाया। उन्होंने शुक्रवार को से कहा, ‘‘हम पक्षपाती नहीं हैं और मैं ये एकदम स्पष्ट कर देना चाहता हूं। अगर हमें बंकर दिखते हैं तो हम उन्हें नष्ट कर देते हैं। हमने दोनों समुदायों से बराबर की संख्या में हथियार बरामद किए, इसी प्रकार दोनों पक्षों के लोगों को बचाया।''

हम क्यों एक समुदाय के साथ पक्षपात क्यों करेंगे?
ऐसे आरोप लग रहे हैं कि असम रायफल्स मणिपुर में जारी हिंसा में एक खास समुदाय के प्रति पक्षपाती है और इसके बीच लेफ्टिनेंट जनरल नायर का यह बयान आया है। उन्होंने कहा,‘‘ हम किसी एक समुदाय के साथ पक्षपात क्यों करेंगे? हमारे बल में दोनों सुमदाय से सैनिक हैं और उनके बीच किसी प्रकार के द्वेष का हमारे सामने कोई मुद्दा नहीं है। यह सेना और असम रायफल्स के शीर्ष नेतृत्व के बारे में स्पष्ट तस्वीर पेश करता है।

मणिपुर में बुरा वक्त बीत चुका है
लेफ्टिनेंट जनरल नायर ने कहा, ‘‘ये अधिकारी शांति सुनिश्चित करने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं, कर रहे हैं।'' उन्होंने दावा किया कि मणिपुर में बुरा वक्त बीत चुका है और यह बेहतर वक्त की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मणिपुर में गोलीबारी और हत्या की छिटपुट घटनाएं हुई हैं लेकिन पूर्वोत्तर का यह राज्य अब बेहतरी की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘अगर संक्षेप में कहें तो बुरा वक्त बीत चुका है। गोलीबारी और हत्या की छिटपुट घटनाएं धीरे धीरे कम हो जाएंगी और मुझे लगता है कि हम अच्छे वक्त की ओर बढ़ रहे हैं।'

हम यहां हिंसा का स्तर कम करने के लिए हैं
लेफ्टिनेंट जनरल नायर ने हिंसा प्रभावित राज्य में शांति तथा स्थिरता लाने के लिए स्थानीय लोगों के एक दूसरे से बातचीत करने की जरूरत पर जोर दिया। यह पूछे जाने पर कि ऐसा होने में कितना वक्त लगेगा लेफ्टिनेंट जनरल नायर ने कहा,‘‘ यह ऐसा प्रश्न है जिसका उत्तर कोई नहीं दे पाएगा। यह स्थानीय लोगों पर निर्भर करता है (मणिपुर के)।'' उन्होंने कहा, ‘‘अगर स्पष्ट कहूं तो सुरक्षा बल समस्या को हल नहीं कर सकते। हम यहां हिंसा का स्तर कम करने के लिए हैं। हम यहां होने वाली गोलीबारी रोकने के लिए हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘असम रायफल्स और सेना बड़ी भूमिका निभा रही है। हम नागरिक समाज से जुड़े संगठनों, युवाओं और विभिन्न पक्षकारों से बातचीत कर रहे हैं..।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News