असम सीएम ने साधा कांग्रेस पर निशाना, बोले- अगर जारी रहा गांधी परिवार का नेतृत्व तो बर्बाद हो जाएगी INC
punjabkesari.in Monday, Mar 14, 2022 - 08:51 PM (IST)

नेशनल डेस्कः असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को कहा कि अगर गांधी-नेहरू परिवार कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करना जारी रखता है तो कांग्रेस पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी और पंचायत चुनावों में भी नजर नहीं आएगी। उत्तर-पूर्व लोकतांत्रिक गठबंधन (एनईडीए) के संयोजक ने कहा कि यह कांग्रेस को तय करना है कि वह गांधी परिवार के साथ अपनी हार की प्रवृत्ति को जारी रखना चाहती है या पार्टी को पुनर्जीवित कर उसे ऊंचाईयों पर ले जाना चाहती है।
गौरतलब है कि हिमंत बिस्वा सरमा 2013 में कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए थे। सरमा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘चुनावों में लगातार हार ने यह साबित कर दिया है कि गांधी परिवार कांग्रेस पार्टी को जीत की ओर नहीं ले जा सकते।'' उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मेरे विचार से, गांधी परिवार कांग्रेस को उस स्थिति में ले जाएगा जहां आने वाले दिनों में पंचायत चुनावों में भी यह दिखाई नहीं देगी।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी को तय करना है कि वह सफलता की ऊंचाईयों पर जाना चाहती है या गांधी परिवार के नेतृत्व में नीचे जाना चाहती है।