US-जापान ट्रेड डील से एशियाई बाजारों में चमक, अमेरिकी बाजारों में भी रही तेज़ी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 09:02 AM (IST)

बिज़नेस डेस्क:  मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार में मजबूती दर्ज की गई। S&P 500 इंडेक्स 0.06% बढ़कर 6,309.62 के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ, जो कि वर्ष 2025 में इसका 11वां रिकॉर्ड स्तर है। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज भी 179.37 अंक या 0.40% की बढ़त के साथ 44,502.44 पर बंद हुआ। हालांकि, टेक्नोलॉजी शेयरों में कमजोरी के कारण नैस्डैक कंपोज़िट इंडेक्स 0.39% गिरकर 20,892.68 पर बंद हुआ। इसके साथ ही बुधवार को एशियाई शेयर बाजारों में भी तेजी देखी जा रही है।

गौरतलब है कि मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि अमेरिका और जापान के बीच एक व्यापार समझौते (US-Japan Trade Deal) को अंतिम रूप दे दिया गया है। इस समझौते में जापानी आयात पर 15 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ और 550 अरब डॉलर की निवेश योजना शामिल है। हालांकि, जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने कहा है कि इस समझौते के विवरणों की विस्तार से जांच की जाएगी।

जापान के निक्केई ने 1000 अंकों से अधिक की छलांग लगाई
अमेरिका-जापान व्यापार समझौते की घोषणा के बाद जापान के प्रमुख शेयर सूचकांक निक्केई 225 में आज जबरदस्त उछाल देखा गया। भारतीय समयानुसार सुबह 7:45 बजे यह इंडेक्स 1092.19 अंक यानि 2.75 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 40,867.10 पर पहुंच गया।

इसके साथ ही हांगकांग का हैंग सैंग इंडेक्स भी 119.15 अंक या 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,249.18 पर देखा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News