अशरफ ने सुमित बनकर हिंदू लड़की को फंसाया, 14 साल तक किया यौन शोषण, पीड़िता बोलीं- नमाज़ पढ़ने और गोमांस खाने का डाला दवाब
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 12:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार के लखीसराय में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम सरकारी कर्मचारी पर एक हिंदू लड़की का 14 साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगा है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उससे शादी करने के लिए धर्मांतरण करने का दबाव डाला और गोमांस खाने को भी कहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया आरोपी
पीड़िता के अनुसार, 2012 में जब वह 16 साल की थी, तो अशरफ नाम के एक व्यक्ति ने, जिसने खुद को सुमित बताया था, उसे प्रेमजाल में फंसाया। उस समय अशरफ एक स्थानीय उच्च विद्यालय में कार्यरत था। पीड़िता का आरोप है कि अशरफ उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और बालिग होने तक जमुई, आसनसोल और मुंगेर में रखकर उसका लगातार यौन शोषण करता रहा।
2015 में बिना शादी के एक बेटे को जन्म दिया
पीड़िता को अशरफ की असली पहचान तब पता चली जब वह बालिग हो गई और उसने 2015 में बिना शादी के एक बेटे को जन्म दिया। शादी की बात करने पर अशरफ ने उसे बताया कि उसका असली नाम कमाल अशरफ है और उसने उस पर इस्लाम कबूल करने का दबाव डाला।
'हिंदू लड़कियों को सिर्फ भोग की वस्तु समझता है अशरफ'
पीड़िता ने आरोप लगाया कि अशरफ हिंदू लड़कियों को सिर्फ भोग की वस्तु समझता है और उसने उससे पत्नी का दर्जा पाने के लिए धर्म बदलने, हिंदू रीति-रिवाजों को छोड़ने, इस्लाम अपनाने, गोमांस खाने और यहां तक कि अन्य लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए भी मजबूर किया। विरोध करने पर अशरफ उसके साथ मारपीट करता था। 12 सितंबर 2024 को उसने पीड़िता को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसके हाथ और पैर में फ्रैक्चर हो गया।
'दूसरे युवक के साथ शारीरिक संबंध बनाने का डाला दबाव'
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि 20 फरवरी 2025 को अशरफ उस पर एक अन्य शिक्षक इब्राहिम अहमद उर्फ शमशाद आलम के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था और उसे सनातनी परंपराओं का विरोध करने के लिए मजबूर कर रहा था।
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर कमाल अशरफ, इब्राहिम अहमद उर्फ शमशाद आलम और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द कार्रवाई की जाएगी।