आज जेल से रिहा हो सकता है समझौता ब्लास्ट केस का आरोपी असीमानंद!

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 10:22 AM (IST)

नई दिल्लीः बहुचर्चित समझौता ब्लास्ट मामले में जेल की सजा काट रहे मुख्य आरोपी स्वामी असीमानंद को मक्का मस्जिद मामले में गुुरुवार को बड़ी राहत दी गई। हैदराबाद की एक अदालत ने स्वामी असीमानंद को जमानत दे दी है। असीमानंद की जमानत की कॉपी आज नैशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) को मिलेगी जिसके बाद एनआईए फैसला लेगी कि उनकी जमानत को कोर्ट में चैलेंज किया जाना है या नहीं। बता दें कि एजैंसी ने 2007 के समझौता ट्रेन ब्लास्ट मामले में उनकी जमानत का विरोध नहीं किया था। लिहाजा उम्मीद की जा रही है कि हैदराबाद की अदालत से जमानत मिलने के बाद स्वामी के बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है।

असीमानंद समझौता ट्रेन ब्लास्ट के मुख्य आरोपियों में से एक हैं। 2014 में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने असीमानंद को इस मामले में जमानत दे दी थी। वह समझौता ब्लास्ट केस के लिए बेल बांड भर चुके हैं। असीमानंद को अब दोनों मामले के लिए 50-50 हजार रुपए जमानत के तौर पर जमा करने होंगे। असीमानंद को पिछले महीने ही जयपुर की अदालत ने अजमेर दरगाह ब्लास्ट मामले में बरी किया है। फिलहाल एनआईए असीमानंद को बरी किए जाने के फैसले पर कानूनी सलाह लेने का मन बना रही है। वहीं इस मामले में अदालत ने आरोपी देवेंद्र गुप्ता और भावेश पटेल को उम्रकैद की सजा सुनाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News