पीएम मोदी के अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर भेजने पर असदुद्दीन ओवैसी बोले- खुदाई भी करा रहे हैं और...
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 05:12 PM (IST)
नेशनल डेस्क: पीएम नरेंद्र मोदी ने उर्स के मौके पर अरजमेर शरीफ दरगाह के लिए चादर भेजी, जिसके बाद इसे राजनीति से जोड़ा जा रहा है। इस पर AIMIM के प्रमुख असदुदीन ओवैसी ने कहा कि पीएम एक तरफ के दरगाह पर चादर भेज रहे हैं तो दूसरी ओर खुदाई भी करवा रहे हैं।
<
#WATCH | Hyderabad: On PM Modi presented Chadar to Union Minister Kiren Rijiju to be offered at the Ajmer Sharif Dargah, AIMIM chief Asaduddin Owaisi, says "BJP, Sangh Parivar and their organizations in the whole country is going to the Court that there should be digging here and… pic.twitter.com/BhHlsAkkd0
— ANI (@ANI) January 4, 2025
>
एक न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए कहा कि, “इसने हमारे जख्म का कुछ यूं किया इलाज, मरहम भी गर लगाया तो कांटे की नोंख से. पिछले 10 साल ने बीजेपी की सरकार है, प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट पर बीजेपी का कोई स्टैंड नहीं है. आप चादर इसलिए चढा़ रहे हैं क्योंकि आप मानते हैं कि वहां दरगाह है, आप चादर चढ़ा रहे हैं, लेकिन आपके चाहने वाले कह रहे हैं कि दरगाह, दरगाह नहीं है. इसे रोकने की जरूरत है.”
AIMIM प्रमुख ने आगे कहा, “बीजेपी, संघ परिवार और पूरे देश में उनके संगठन कोर्ट जा रहे हैं कि यहां-वहां खुदाई होनी चाहिए. वे कह रहे हैं कि यह मस्जिद नहीं है, वह दरगाह नहीं है. अगर प्रधानमंत्री चाहें तो यह सब बंद हो जाएगा. पिछले दस सालों से बीजेपी की सरकार है और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं. 7 से ज्यादा मसले तो मस्जिदें और दरगाहें उत्तर प्रदेश से हैं, जहां बीजेपी सत्ता में है और जहां से प्रधानमंत्री सांसद हैं. चादर भेजने से कुछ नहीं होने वाला है. उसका कुछ संदेश भी जाना चाहिए.”