बचपन में राहुल ने मां सोनिया गांधी से पूछा था कि क्या वह दिखने में सुंदर हैं, उनका जवाब था : नहीं, ठीकठाक हो

punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2022 - 10:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने बचपन का एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि एक बार उन्होंने अपनी मां सोनिया गांधी से पूछा था कि क्या वह दिखने में सुंदर हैं, इस पर उनका जवाब था - ‘‘नहीं , ठीकठाक हो।'' ‘भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान राहुल गांधी ने एक ‘यूट्यूबर' समदीश भाटिया के साथ साक्षात्कार में अपने बचपन के इस किस्से को साझा करते हुए कहा, ‘‘ जब मैं बच्चा था, तब मैंने अपनी मां के पास जाकर उनसे पूछा कि मम्मी, क्या मैं सुंदर दिखता हूं? मां ने मेरी तरफ देखा और कहा कि नहीं, तुम ठीकठाक दिखते हो।''

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मेरी मां ऐसी ही हैं। मेरी मां तुरंत आईना दिखा देती हैं। मेरे पिता भी ऐसे ही थे। मेरा पूरा परिवार ऐसा है। यदि आप कुछ कहते हैं, तो वे आपका सच्चाई से सामना करा देते हैं।'' अपने जीवन और जीवनशैली के बारे में राहुल गांधी ने कहा कि वह अपने लिए जूते खरीदते हैं लेकिन कभी-कभी उनकी मां और बहन भी उन्हें जूते भेजती हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे कुछ नेता मित्र भी मुझे जूते उपहार में देते हैं।'' यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा से कोई उन्हें जूते भेजता है, गांधी ने कहा, ‘‘वे इन्हें मुझ पर फेंकते हैं।'' गांधी ने साक्षात्कार का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘ईश्वर के बारे में, भारत के विचार समेत और भी बहुत कुछ। भारत जोड़ों यात्रा के दौरान एकदम स्पष्ट और शानदार बातचीत।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News