केजरीवाल का केंद्र को खत, मैट्रो का आधा खर्चा उठाने को तैयार दिल्ली सरकार

punjabkesari.in Monday, Oct 09, 2017 - 09:51 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली मैट्रो के बढ़ने जा रहे किराए को रोकने की कोशिशों में दिल्ली सरकार लगी हुई है। रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय आवास और शहरी कार्यमंत्री हरदीप पुरी को चिट्ठी भी लिखी। इसमें उन्होंने लिखा कि मैट्रो के घाटे का आधा भार दिल्ली सरकार उठाने को तैयार है। बाकी बची 50 प्रतिशत हिस्सेदारी केंद्र सरकार वहन करे। सी.एम. की चिट्ठी से साफ  है कि दिल्ली सरकार 1500 करोड़ रुपए देने को राजी हो गई है।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मैट्रो के किराए में प्रस्तावित इजाफे को कानून सम्मत बताते हुए कहा था कि अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किराया बढ़ौतरी को रोकना चाहते हैं तो दिल्ली सरकार को मैट्रो परिचालन में हर साल होने वाले 3000 करोड़ रुपए की भरपाई करनी होगी। पुरी ने केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा है कि दिल्ली मैट्रो अधिनियम प्रस्तावित किराया बढ़ौतरी को रोकने की इजाजत नहीं देता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News