PM मोदी को लगता है गांधी परिवार ईमानदार: केजरीवाल

punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2016 - 08:39 PM (IST)

नई दिल्ली: अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे के सिलसिले में सरकार पर सोनिया गांधी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सीबीआई और एसीबी को बंद करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सौदे के सिलसिले में इटली की अदालत के आदेश में अगर उनका नाम आता तो अब तक मोदी उन्हें ‘गिरफ्तार कर लेते ’ लेकिन गांधी परिवार के खिलाफ उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की क्योंकि वह उन्हें ‘ईमानदार’ मानते हैं।  

आप नेता ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शाह ‘हाथ जोड़ कर’ सोनिया से पूछ रहे हैं कि सौदे में कथित घूस लेने वाले का नाम बता दीजिए और सवाल किया कि ‘क्या जांच इस तरह हो सकती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मोदीजी ने मेरे खिलाफ सीबीआई छापा डलवा दिया लेकिन सोनिया जी और वाड्रा जी पर नहीं। मोदीजी को गांधी परिवार ईमानदार लगता है।’’ 

केजरीवाल ने पूछा, ‘‘इटली की अदालत के आदेश में अगर मेरा नाम होता तो मोदीजी अभी तक मुझे गिरफ्तार करा चुके होते लेकिन (वे) सोनियाजी की जांच भी नहीं कर रहे हैं। क्यों?’’  एक के बाद एक किए गए अपने ट्वीट में उन्होंने कहा है, ‘‘अमित शाहजी सोनिया जी से ‘हाथ जोड़ कर पूछ रहे हैं ‘प्लीज किसने घूस लिया बता दो।’ क्या इस तरह जांच होगी? तब सीबीआई और एसबी को बंद कर दीजिए।’’ 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News