मानहानि मामला: CM केजरीवाल और सिसोदिया के खिलाफ समन जारी

punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2019 - 05:19 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल दिल्‍ली की  राउज एवेन्यू अदालत ने सीएम अरविंद केजरीवाल और उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदियो को मानहानि मामले में नोटिस भेजा है। 

PunjabKesari

दिल्ली भाजपा के नेता विजेंद्र गुप्ता की ओर से मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया गया है। दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि निजी सुरक्षा अधिकारी बीजेपी को रिपोर्ट करता है। इंदिरा गांधी की तरह मेरी हत्या भी की जा सकती है। इस दौरान विजेंद्र गुप्ता का नाम लिया गया था।  विजेंदर गुप्ता ने केजरीवाल और सिसोदिया को एक सप्ताह पहले कानूनी नोटिस भेज कर माफी मांगने को कहा था। दोनों नेताओं को 16 जुलाई को तलब किया गया है। 

PunjabKesari

इससे पहले इस मामले में 6 जून को सुनवाई हुई थी। बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने 4 जून को केजरीवाल और सिसोदिया पर मानहानि का केस दायर किया था। उनका आरोप था कि केजरीवाल के बयान से उनकी राजनीतिक प्रतिष्ठा धूमिल हुई है. 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News