केजरीवाल ने पूछा, अब बिग बाजार से क्या डील हुई है मोदी जी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2016 - 11:03 AM (IST)

नई दिल्ली: बिग बाजार ने घोषणा की कि उसके स्टोरों पर ग्राहक अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 2000 रुपए तक की राशि निकाल सकेंगे। यह सुविधा 24 नवंबर से शुरू होगी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी ऐलान के बाद से ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। बिग बाजार द्वारा लोगों को  डेबिट कार्ड से 2000 रुपए तक की राशि दिए जाने के मामले में केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया कि आखिर बिग बाजार को क्यों चुना, क्या डील हुई है मोदी जी। पहले रिलायंस, फिर पेटीएम और अब यह बिग बाजार।

बता दें कि इससे पहले केजरीवाल ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म Paytm पर भी सवाल खड़े चुके हैं। केजरीवाल ने नोटबंदी के एलान के बाद अगले दिन Paytm द्वारा अखबारों को दिए गए विज्ञापन पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने अखबारों में नोटों को बंद करने के संबंध में पेटीएम द्वारा दिए गए विज्ञापन पर आरोप लगाया था कि सरकार के इस कदम का सबसे अधिक फायदा कंपनी को हुआ है। इसलिए उसने विज्ञापन में मोदी की तस्वीर लगाई है। प्रधानमंत्री की क्या डील हुई है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News