अरूणाचल प्रदेश सरकार ने नागरिकता विधेयक पर चर्चा के लिए सोमवार को बुलाई कैबिनेट बैठक

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2019 - 08:35 PM (IST)

नामसई :अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार ने विवादास्पद नागरिकता (संशोधन) विधेयक पर चर्चा के लिए मंत्रिमंडल की बैठक 18 नवंबर को बुलाई है। इस विधेयक को संसद के शीतकालीन सत्र में लाए जाने की संभावना है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए खांडू ने कहा कि मंत्रिमंडल की विशेष बैठक में राज्य सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन विधेयक पर गठित परामर्श समिति की सिफारिशों पर चर्चा होगी। 

कमेटी ने राजनीतिक दलों, छात्र संगठनों और समुदाय के संगठनों के साथ कई बैठकें कर इस विधेयक को लेकर उनके विचार जाने और मुद्दे पर एक समग्र रिपोर्ट तैयार की है। उन्होंने कहा,‘रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। कैबिनेट बैठक में इस पर चर्चा होगी और राज्य के रुख से केंद्र को अवगत करा दिया जाएगा।'खांडू ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश सरकार राज्य के मूल लोगों के हितों के खिलाफ कभी काम नहीं करेगी और सुनिश्चित करेगी कि उनके अधिकारों की रक्षा हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News