अरुण जेटली ने कांग्रेस पर साधा निशाना, उनके पास नहीं है कोई मुद्दा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 08:25 PM (IST)

नेशनल डेस्कः वित्त मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली ने कांग्रेस द्वारा पीएम मोदी पर की जा रही बयानबाजी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी को नरेंद्र मोदी के विरोध की आदत है, मोदी विरोध करना ही कांग्रेस का एक मात्र मुद्दा रह गया है।”


जेटली ने कहा कि क्या कांग्रेस के पास विचारधार का अभाव है, क्या मोदी विरोध ही इनकी विचारधारा है। हाल ही में कांग्रेस नेताओं ने जो बयान दिए हैं। उनसे साबित होता है है कि कांग्रेस विचारधारा विहीन हो गई है।


वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस हमोशा OBC विरोधी रही है, राजीव गांधी ने संसद में मंडल कमीशन के खिलाफ आक्रामक भाषण दिया था। हाल ही में कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग के लिए राष्ट्रीय आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने का भी विरोध किया था।

 


उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पर भी निशाना साधा, जेटली ने कहा, “ चिदंबरम को लगता है कि पकौड़ा बनाने से नौकरियां पैदा नहीं होंगी। राहुल गांधी कहते हैं कि ढाबा शुरू करना भी स्टार्टअप हो सकता है। जेटली ने तंज कसते हुए कहा, राजवंशी दलों राजनीतिक पद जरूरी है, ज्ञान जरूरी नहीं है।

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News