कलाकारों की रोजी रोटी के बारे में सोचे प्रशासन, लगाई गुहार

punjabkesari.in Monday, Jul 06, 2020 - 06:14 PM (IST)

 कठुआ : कोविड 19 महामारी के चलते लाकडाउन से बेरोजगार हुए कलाकारों ने सरकार से उन्हें राहत देने की गुहार लगाई है। इसी को लेकर संगीत कलाकार मंच ने एक प्रतिनिधिमंडल के तौर पर जिला विकास उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। इससे पहले अपनी मांगों को लेकर कलाकारों ने नारेबाजी भी की। कलाकार शक्ति कुमार ने कहा कि जागरण, शादी कार्यक्रम सहित अन्य आयोजनों से उन्हें रोजगार मिलता है लेकिन यह सब बंद होने से वे बेरोजगार हो गए हैं। सरकार उन्हें विशेष पैकेज दे। उन्होंने कहा कि अब अनलाक की प्रक्रिया चल रही है ऐसे में अन्य वर्गों की तर्ज पर उन्हें भी राहत दी जाए ताकि वे अपनी गतिविधियां चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस दिशा में प्रशासन कदम उठाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News