लाकडाउन के चलते बेरोजगार हुए कलाकारों की सुने सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 04:17 PM (IST)

कठुआ  :  लाकडाउन के चलते बेरोजगार हुए कलाकारों ने राष्ट्रीय आह्वान के तहत डी.सी. कार्यालय कठुआ के समक्ष रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अपने साज आदि बजाकर  और सामने रखकर रोष दर्ज करवाया। प्रदर्शनकारियों का नारा था कि सूने साज, सुने सरकार, यानि लाकडाउन में वे बेरोजगार हो गए हैं और सरकार उनकी सुने और उन्हें घर, रोजमर्रा का खर्च चलाने में मदद करे। कलकारों ने कहा कि उनकी मुख्य मांगों में एक तो कलाकारों की गणना कर उनका पंजीकरण करवाया जाए, प्रत्येक कलाकार को कम से कम दस हजार प्रतिमाह मासिक भत्ता दिया जाए,्र कठुआ के कलाकारों के लिए दस करोड़ का पैकेज दिया जाए, जिन कलाकारों ने लोन लिए हैं, उनकी छह माह की किश्तों को माफ किया जाए आदि हैं।

कलाकार कमेटी के धीरज ने कहा कि एक एक माह पहले उन्होंने डी.सी. कठुआ के माध्यम से एक ज्ञापन उपराज्यपाल को भेजा गया था लेकिन अब तक कोई प्रयासनहीं किए गए। उन्होंने कहा कि वे मांग करते हैं कि उनकी मांगो ेपर गौर किया जाए। इस मौके पर दिलशेर हंस, एम.एल. भज्गे, शक्ति बच्चन, जियो चौहान, बंटी कुमार, राजू कुमार, नरषोत्तम माही आदि मौजूद रहे। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Related News