स्कूली बच्चों को धार्मिक ग्रंथों से रूबरू कराएगा RSS (Pics)

punjabkesari.in Tuesday, Oct 06, 2015 - 10:13 AM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने स्कूली बच्चों के लिए 20 किताबें छपवाई हैं, ताकि वह बच्चों को हिंदू धर्मग्रंथों और भारत की सांस्कृतिक विरासत से रूबरू करा सके। इन किताबों में गीता, महाभारत और रामायण के पाठ भी होंगे। संगठन जल्द ही किताबों की दुकानों और ऑनलाइन पोर्टल पर इन किताबों की 20,000 कॉपी उपलब्ध कराएगा। 

सूत्रों ने बताया कि हर किताब की कीमत 40 रुपए होगी और इसे संघ से जुड़े देशभर के 1.5 लाख स्कूलों में बांटा जाएगा। इन किताबों को संघ मुख्यालय नागपुर में मौजूद सुरूचि प्रकाशन ने छापा है। सुरूचि प्रकाशन ने इस सीरीज का पहला सेट छापने के लिए पिछले 3 महीनों में 2.64 लाख रूपए खर्च किए हैं। 

संघ के प्रवक्ता मनमोहन वैद्य का कहना है कि लोग चाहते हैं कि उनके बच्चे अपनी संस्कृति के बारे में जानें। इसलिए वह बच्चों के लिए ये किताबें ला रहे है। किताबों की पहली सीरीज कथाएं पुराणों से नाम से छापी जाएगी। इसके तहत पुराणों में मौजूद संक्षिप्त कहानियों को बाल साहित्य की तरह पेश किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News