उदयपुर में सबसे लम्बा रसैल्स वाईपर सांप पकडा

punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2015 - 08:06 PM (IST)

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर शहर में वाइल्ड ऐनिमल रेस्क्यू टीम ने अब तक का सबसे लम्बा रसैल्स वाईपर विषैला सांप पकडा हैं। शहर के ऐतिहासिक गुलाब बाग में स्थित नवलखा महल के समीप अजगर के समान एक जानवर होने की सूचना वन विभाग को दी गई। 

सूचना पर वाइन्ड ऐनिमल रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर आधा घंटे की मशक्कत के बाद उसे काबू में कर बोरे में बंद किया तथा जंगल में सुरक्षित छोड दिया। वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू टीम के सदस्य राजेन्द्र श्रीमाली ने बताया कि रसैल्स वाईपर भारती शरीर खुरदरी चमडी वाला, भूरे रंग एवं गहरे काले गोल धब्बे वाले आकृति का होता हैं। साथ ही इसका सिर तिकोना आकार एवं पूंछ पतली एवं भद्दापन लिये होती है जिससे आसानी से पहचाना जा सकता हैं। 
 
श्रीमाली के अनुसार इस रसैल्स वाईपर विषैले सांप की लम्बाई 57 इंच अर्थात पांच फीट सात इंच थी तथा इसका वजन तीन किलोग्राम 750 ग्राम था। उन्होंने बताया कि संभवत यह रसैल्स सांप अब तक का राज्य का सबसे लबा रसेल वाईपर था। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News