टेलीविजन पर मोदी का भाषण सुन रहे विद्यार्थी को लगा ऐसा करंट कि
punjabkesari.in Friday, Sep 04, 2015 - 11:33 PM (IST)

उदयपुर: राजस्थान में उदयपुर जिले के झाडोल कस्बे में एक विद्यालय में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण के प्रसारण के दौरान करंट लगने से एक विद्यार्थी झुलस गया।
झाडोल थानाधिकारी चेलसिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सीनियर सैकण्डरी विद्यालय में बडी डिश लगाकर विद्यार्थियों को दिखाया जा रहा था। इसी दौरान करंट लगने से कक्षा नौ में अध्यनरत पानरवा थाना क्षेत्र में रहने वाले छगन गमार झुलस गया। घटना के बाद विद्यार्थी को झाडोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाया गया जहां से उसे उदयपुर के महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय में रेफर किया गया। चिकित्सकों के अनुसार बालक की हालत खतरे से बाहर हैं।