‘मैगी पर रोक हटी, पतंजलि नूडल के लिए अशुभ खबर’

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2015 - 08:30 PM (IST)

नई दिल्ली: बंबई उच्च न्यायालय ने नेस्ले इंडिया के ब्रांड मैगी नूडल पर रोक हटा दी है। इसके बाद माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने का मिली। माइक्रोब्लॉगिंग साइट की एक उपयोगकर्ता साइमा ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैगी पर रोक हटी। हॉस्टल में रहने वालों के लिए पार्टी करने का मौका। यह मध्य रात्रि में भूख मिटाने का एक मात्र जरिया है।’’
 
एक अन्य उपयोगकर्ता ने लिखा, ‘‘मैगी की वापसी। भारतीय लड़कियां अपने बायोडाटा में लिख सकती हैं कि उन्हें खाना बनाना आता है, सिर्फ दो मिनट में।’’ के.सी. नाम के एक उपयोगकर्ता ने लिखा, ‘‘मुझे माफ करना मैगी। मैं अब तुम्हें पसंद नहीं करता।’’ फिल्मी दुनिया के शिरीष कुंदर ने रोक पर व्यंग्य करते हुए लिखा, ‘‘मैगी पर रोक हटी। पतंजलि नूडल के लिए अशुभ खबर, जो जल्द ही बाजार में आने वाला है।’’
 
फिल्म ‘मस्ती’ और ‘हे बेबी’ के लिए पहचाने जाने वाले पटकथा लेखक मिलाप झवेरी ने लिखा, ‘‘लाइफ में फिर से मसाले की वापसी।’’एक उपयोगकर्ता निगेल ने लिखा, ‘‘सरकार को मैगी में मिलाए जाने वाले तत्वों की जांच करनी चाहिए।’’ रोक हटाए जाने की खबर के बाद ट्विटर पर मैगी शब्द ट्रेंड कर रहा है।
  
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News