सुषमा अगर पैसे का हिसाब दें, तो चल जाएगा सदन: राहुल

punjabkesari.in Monday, Aug 10, 2015 - 08:23 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ललित मोदी प्रकरण में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर तीखा हमला करते हुए आज कहा कि अगर वह इतना बता दें कि उनके परिवार और ललित मोदी के बीच कितने का लेनदेन हुआ है तो फिर संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने लगेगी। गांधी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘हम इस बात से सहमत हैं कि संसद की कार्यवाही चलनी चाहिए लेकिन हमने बुनियादी मुद्दे उठाए हैं। हमारा कहना है कि सुषमा जी, राजस्थान की मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गलत काम किया है। मध्य प्रदेश में हत्याएं हो रही हैं।’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यापम घोटाले और ललित मोदी प्रकरण पर बयान देना जरूरी नहीं समझते हैं। वह इस बात को नजरअंदाज कर रहे हैं कि मध्य प्रदेश में उनके मुख्यमंत्री ने हजारों युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है। उन्होंने इस सच्चाई की तरफ भी आंखें मूंद रखी हैं कि राजस्थान की मुख्यमंत्री और एक अपराधी के बीच व्यावसायिक संबंध हैं। 

गांधी ने कहा, स्वराज ने संसद में बहुत अच्छा भाषण दिया लेकिन हम ललित मोदी पर इतनी कृपा क्यों कर रहे हैं। अगर आप कृपा ही करना चाहती थीं तो फिर आपने इस बात को छिपाया क्यों। अपने मंत्रालय को और देश को क्यों नहीं बताया। मुझे सुषमा जी से यह सवाल पूछना है कि क्या ललित मोदी और उनके परिवार के बीच वित्तीय लेनदेन हुआ था। आपके बैंक खाते और आपके परिवार के बैंक खाते में ललित मोदी का कितना पैसा आया है। सीधा बता दीजिये सदन चल जाएगा।’

इस बीच सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गांधी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह लगातार बचकाना और बेबुनियाद हरकतें कर रहे हैं। वह सदन में चर्चा होने दें तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष में न तो इस मसलों सदन के भीतर उठाने की ताकत है और न ही वह चाहते हैं कि सदन में ये मसलें उठें।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News