महाराष्ट्र: ठाणे में 50 साल पुरानी इमारत ढही, 11 की मौत, कई दबे

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2015 - 04:02 PM (IST)

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे में मंगलवार तड़के एक रिहायशी इमारत गिरने की घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। हादसा गत सोमवार आधी रात के बाद लगभग 2.30 बजे हुआ, जब कृष्णा निवास में रहने वाले सब लोग गहरी नींद सो रहे थे। ठाणे के जिलाधिकारी अश्विनी जोशी और गार्जियन मंत्री एकनाथ शिंदे बचाव एवं राहत कार्य का जायजा लेने घटनस्थल पर पहुंचे।

अग्निशमन विभाग, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और दूसरी एजेंसियां इमारत का मलबा हटाने, मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने एवं घायलों की मदद में जुटी हई हैं। 50 साल पुरानी तीन मंजिला इमारत की हालत पहले ही काफी खस्ता थी। प्रशासन ने इस ओर चेतावनी जारी भी की थी और मकान खाली करने के लिए कहा गया था लेकिन लोगों ने इसे अनसुना कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News