ISIS आतंकियों ने अगवा भारतीयों को कहा, ''हम तुम्हें नहीं मारेंगे''

punjabkesari.in Sunday, Aug 02, 2015 - 04:04 PM (IST)

बेंगलुरु: ईराक और सीरिया के कई बड़े शहरों पर कब्जा कर बर्बरता फैलाने वाले इस्लामिक स्टेट आई.एस. ने कुछ दिन पहले 4 भारतीयों को अगवा कर लिया था लेकिन उनके चंगुल से छूटे 2 भारतीयों ने आतंकियों से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताई हैं। 

उन्होंने बताया कि आतंकियों ने उनके साथ उतना बुरा बर्ताव नहीं किया, जैसा कि उन्होंने सुन रखा था। इसके अलावा, यह भी कहा कि वे टीचर्स की बहुत इज्जत करते हैं और उन्हें नहीं मारेंगे।

आतंकियों द्वारा रिहा किए गए विजय कुमार (56) ने बताया, ''''हम चारों एक छोटे से अंधेरे कमरे में बंद किए गए थे। हमें सिर्फ गाड़ियों के आने-जाने की आवाज सुनाई दे रही थी। आई.एस. आतंकी अपने बंधकों के साथ जो बर्ताव करते हैं, वो मेरे दिमाग में लगातार कौंध रहा था। 3 घंटे बाद एक शख्स हमारे कमरे में आया और हमारे नाम, धर्म और पेशे के बारे में पूछा। जब हमने बताया कि हम सिर्त यूनिवर्सिटी में टीचर हैं, सब कुछ बदल गया।''''

विजय ने बताया, ''''आतंकियों के लीडर ने अपना नाम शेख बताया। उसने किसी को फोन किया और अरबी में बात की। उसका लहजा ही बदल गया, जब फोन पर सामने वाले ने जाना कि हम टीचर हैं। शेख ने फोन पर सामने वाले से कहा कि ठीक है, हम उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाएंगे और उनका ख्याल भी रखेंगे। फिर शेख हमारी तरफ मुड़ा और बोला कि हम टीचर्स की बहुत इज्जत करते हैं। तुम लोगों ने बहुत सारे लीबियाई बच्चों को कुछ सिखाया है। हम तुम्हें हथकड़ी नहीं पहनाएंगे और न ही आंखों पर पट्टी बांधेंगे।''''

अपहरण के बाद छोड़े गए एक अन्य शख्स लक्ष्मीकांत ने बताया, ''''हमने उससे बताया कि हम यूनिवर्सिटी में पढ़ाते हैं और छुट्टियां मनाने भारत जा रहे हैं। मैं उससे विनती की मैं अपनी 6 महीने की बेटी को देखना चाहता हूं। मैंने उसे इस्लाम के बारे में बताया और यह भी बताया कि किसी तरह हिंदू और मुसलमान एक साथ भारत में मिलजुल कर रहते हैं और एक दूसरे के कार्यक्रमों में हिस्सा भी लेते हैं। उस रात हमें बिना खाना खाए रहना पड़ा।''''

लक्ष्मीकांत ने बताया, ''''हमें एक बड़े कंपाउंड के हॉल में ले जाया गया। कुछ लोग हमारा सामान चेक करने लगे। उन्होंने हमारे पैसे और गहने निकाल लिए और उनकी एक लिस्ट बनाई। इसके बाद हमें एयरकंडीशंड कमरे में लगे गए, जहां आराम करने के लिए एक कालीन बिछी हुई थी।'''' इसके बाद शेख पूछताछ करने के लिए पहुंचा।

गौरतलब है कि आतंकियों ने लीबिया के शहर सिर्त से 4 भारतीयों को अगवा कर लिया था। इनमें से 2 को रिहा किया जा चुका है। ये चारों लीबिया के सिर्त यूनिवर्सिटी में फैकल्टी हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News