बिहार में मैगी के बाद छह और ब्रांड के नूडल्स और पास्ता की बिक्री पर लगी रोक

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2015 - 10:24 PM (IST)

पटना : बिहार सरकार ने राज्य में मैगी के बाद अब छह अन्य ब्रांड के नूडल्स  और पास्ता में भी जहरीला तत्व पाए जाने के बाद उनकी ब्रिकी पर एक माह के लिए प्रतिबंध  लगा दिया है । राज्य के खाद्य संरक्षा आयुक्त आनंद किशोर ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बिहार सरकार ने बाजार में उपलब्ध सभी ब्रांड के नूडल्स और पास्ता को प्रयोगशाला में  जांच के लिए भेजा था जिसमें यह पाया गया कि उनमें मानक सीमा से अधिक लेड की मात्रा  के साथ-साथ मोनो सोडियम ग्लूकोमेट (एमएसजी) मौजूद हैं। 
 
उन्होंने बताया कि सीमा से  अधिक लेड और एमएसजी के रहने से नूडल्स खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। किशोर ने कहा कि प्रयोगशाला से रिपोर्ट मिलने के बाद बिहार सरकार ने राज्य में एक माह के लिए नूडल्स और पास्ता की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने कहा कि इस अवधि में नूडल्स के प्रचार-प्रसार पर भी प्रतिबंध लगा रहेगा और सभी कंपनियों को आदेश  दिया गया है कि वे बाजार से अपने उत्पाद को वापस ले लें ।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News