इन 6 लोगों ने देखी याकूब की फांसी,3 बजे याकूब को उठाया, 6 बजे बताए गुनाह

punjabkesari.in Thursday, Jul 30, 2015 - 07:15 AM (IST)

नई दिल्ली: मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन की फांसी रोकने की आखिरी कोशिश भी नाकाम हुई। रात में याकूब मेमन की फांसी रोकने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया गया था लेकिन अदालत ने इसपर रोक लगाने से इनकार कर दिया। आज सुबह 6.30 बजे याकूब मेमन को फांसी दे दी गई।

याकूब को दी गई फांसी के वक्त जेल में जो लोग मौजूद थे उनमें एडिश्नल डीजी कारागार मीरा बोरवकर, जेल अधिक्षक योगेश देसाई, जेल डॉक्टर, मजिस्ट्रेट और दो हैंगमैन शामिल थे।

वहीं याकूब मेमन को फांसी तय होते ही परिवार वालों ने घर पर धार्मिक विधि शुरू कर दी थी।  सुबह तीन बजे से ही जेल में हलचल शुरू हो गई थी। याकूब को फांसी देने तक क्या-क्या हुआ, पढ़ें-

-सुबह 3 बजे य़ाकूब को उठाया गया

-3.10 पर नहाने के लिए ले जाया गया

-इसके बाद सफेद रंग के नए कपड़े दिए गए।

-3.25 बजे करीब उसे उसका मनपसंद नाश्ता दिया गया।

-3.40 बजे के करीब प्रार्थना का समय दिया गया।

-चूंकि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही थी तो प्रकिया में थोड़ा और समय दिया गया।

-4.30 बजे बैरक के बाहर निकाला गया

-5 बजे फैसला आने के बाद तहखाने तक ले जाया गया। उसके सारे गुनाह बताए गए।

-6.15 के बाद उसे बताया गया कि आपको किन गुनाहों के तहत फांसी हो रही है।

-6.35 बजे याकूब मेमन को फांसी दे  दी गई

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News