इस ''लेडी दंबग'' की निगरानी में याकूब को दी जाएगी फांसी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 29, 2015 - 05:00 PM (IST)

नागपुर: सुप्रीम कोर्ट ने डेथ वारंट को सही ठहराते हुए 1993 मुंबई बम ब्लास्ट के आरोपी याकूब मेमन को 30 जुलाई सुबह 7 बजे फांसी का एलान किया है।  अब एडिशनल डायरेक्टर जनरल (जेल) मीरा बोरवणकर की निगरानी में याकूब को फांसी दी जाएगी। मीरा ने नागपुर जाकर फांसी की तैयारी का जायजा लिया है।

बता दें कि पंजाब के फाजि़लका जिले की रहने वाली मीरा बोरवणकर जलगांव में सेक्स रैकेट पकड़कर सुखिऱ्यों में आई थी। मीरा ने 1994 में महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक बड़ा सेक्स रैकेट पकड़ा, जिसमें स्कूल की बच्चियों से लेकर कॉलेज की लड़कियों को देह व्यापार के बिजऩेस में ढकेलने की बात सामने आई थी। इस स्कैंडल का खुलासा करने में मीरा ने अहम् रोल निभाया था। इस घटना के बाद मीरा देशभर में मीडिया की सुखिऱ्यों में छाई थीं। मीरा से इंस्पायर होकर ''मर्दानी'' फिल्म बनाई गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News