एक हफ्ते पहले कलाम को श्रद्धांजलि देने वाली मंत्री सच में निधन की खबर सुन रो पड़ीं

punjabkesari.in Tuesday, Jul 28, 2015 - 05:53 PM (IST)

रांची:  एक हफ्ते पहले ही पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि देने वाली झारखंड की एजुकेशन मंत्री नीरा यादव आज फफक-फफक कर रो पड़ीं। दरअसल, 20 जुलाई को हजारीबाग जिले के एक स्कूल में डॉ. कलाम की फोटो पर एजुकेशन मिनिस्टर नीरा यादव द्वारा माला चढ़ाए जाने पर विवाद हो गया था।

यह फोटो सोशल साइट पर वायरल हो गई थी। सोशल साइट पर यूजर्स आरोप लगा रहे थे कि कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति को जीते जी श्रद्धांजलि दे दी गई। वहीं, सोमवार की रात डॉ. कलाम के निधन के बाद से ही सोशल साइट्स पर नीरा यादव के विरोध में लोगों ने कई बातें पोस्ट की हैं।

झारखंड के हजारीबाग जिले के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित एक प्रोग्राम में नीरा यादव 20 जुलाई को चीफ गेस्ट के तौर पर पहुंचीं थीं। वहां उनको स्मार्ट क्लास का उद्घाटन करना था।

प्रोग्राम शुरू होते ही उन्होंने आयोजकों द्वारा टेबल पर रखी गई पूर्व राष्ट्रपति कलाम की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए तिलक लगाया। इसके बाद उन्होंने नारियल फोड़कर स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया था। इस दौरान वहां बीजेपी एमएलए मनीष जायसवाल, स्कूल के टीचर उमेश प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे।

लेकिन, किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया कि कलाम की फोटो पर माला चढ़ा दी गई थी। इस संबंध में नीरा यादव ने कहा था कि सरस्वती शिशु मंदिर भारतीय संस्कृति की हिफाजत करता है। इन स्कूलों में महापुरुषों की तस्वीर पर माला चढ़ाकर रखा जाता है, जो सम्मान की निशानी है। मैंने डॉ. कलाम की फोटो पर तिलक लगाकर उनको नमन किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News