महिलाओं के लिए केजरीवाल ने रखी ये मांग!

punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2015 - 04:59 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रगतिशील महिला संगठन ने महिलाओं के मसले पर विधानसभा का सत्र बुलाए जाने के मद्देनजर दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से राजधानी में कार्यस्थल पर यौन उत्पीडऩ रोकने के साथ-साथ महिलाओं को नौकरियों में 50 प्रतिशत आरक्षण देने की भी मांग की है। संगठन की महासचिव पूनम कौशिक ने केजरीवाल को एक ज्ञापन देकर यह मांग की। 

कौशिक ने ज्ञापन में यह मांग की कि महिलाओं को बसों में सुरक्षा देने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ-साथ राजधानी में महिलाओं के लिए अधिक स्वच्छ सार्वजनिक शौचालय तथा क्रेच बनाने की भी जरूरत है। इसके साथ ही नौकरियों में 50 प्रतिशत छूट तथा नौकरी में उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट भी दी जानी चाहिए। उन्होंने औद्योगिक इकाइयों में महिलाओं के लिए सुरक्षा प्रदान करने तथा आशा कार्यकर्ताओं को भी नियमित करने की मांग की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News