नीतीश-बिहारी बाबू मिलनः कहा, सीएम पर नहीं बोलना था पीएम को

punjabkesari.in Sunday, Jul 26, 2015 - 02:47 AM (IST)

पटनाः. बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार रात करीब 10 बजे सीएम नीतीश कुमार से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इससे सियासी हलके में खलबली मच गई। शॉटगन ने बाद में पत्रकारों से बातचीत में प्रधानमंत्री के नीतीश पर हमले से असहमति जता दी।


कहा कि वे इसके पक्ष में कतई नहीं हैं। कम से कम आज आरोप-प्रत्यारोप का दिन नहीं था। पीएम नीतीश के साथ मिलकर राज्य की तरक्की पर काम करें। उन्होंने नीतीश को विकास पुरुष बताया। कहा-नीतीश देश के गिने-चुने काबिल मुख्यमंत्रियों में एक हैं।


उन्होंने कहा कि वे काफी इंटेलिजेंट, अकलमंद और मेच्योर हैं। वे बढ़िया काम कर रहे हैं। मोदी-नीतीश मिलकर काम करेंगे तो बिहार की पुरानी गरिमा लौटेगी। शाटगन पिछले कुछ समय से भाजपा से नाराज चल रहे हैं।


ऐसे में रात में उनका नीतीश कुमार से मिलना कई सवाल छोड़ गया है। बताया जाता है कि वेटनरी कॉलेज मैदान पर कार्यक्रम के दौरान ही चाय पर मिलने की बात तय हुई थी। बिहारी बाबू ने सीएम से आधे घंटे तक बातचीत की। मौके पर जदयू सांसद पवन वर्मा भी मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News