..तो मेमन को 30 को नहीं होगी फांसी

punjabkesari.in Thursday, Jul 23, 2015 - 01:58 AM (IST)

नई दिल्ली/मुम्बई: मुम्बई में 1993 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन को संभवत: 30 जुलाई को फांसी पर नहीं लटकाया जाएगा। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने मेमन की वह याचिका खारिज कर दी, जिसमें फैसले में सुधार की मांग की गई थी।

हालांकि, क्यूरेटिव याचिका खारिज होने के तुरंत बाद नागपुर जेल मे बंद याकूब ने आखिरी उम्मीद के तौर पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को दया याचिका भेजी है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति ने अप्रैल 2014 में भी मेमन की एक ऐसी ही याचिका खारिज कर दी थी, लेकिन वह याचिका उसके छोटे भाई सुलेमान ने दायर की थी।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News