UP में महंगा होगा पेट्रोल-डीजल, वैट की जगह अब फिक्स टैक्स वसूलेगी अखिलेश सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 22, 2015 - 02:13 PM (IST)

नई दिल्ली: यूपी में अखिलेश सरकार ने जनता पर फिक्स टैक्स फोड़कर बड़ा झटका देने की तैयारी में है। पेट्रोलियम कंपनियां अब पेट्रोल सस्ता करें या मंहगा इसके असर से यूपी की जनता बेअसर रहेगी और उससे सरकार फिक्स मौटा वैट वसूलेगी। पेट्रोल पर 16.74 रुपये और डीजल पर 9.41 रुपये तय कर दिया गया है। अब अगर पेट्रोल-डीजल के दाम कम भी होते हैं तो इसका फायदा उत्तर प्रदेश की जनता को नहीं मिलेगा। यह फैसला कल खुद मुख्यमंत्री की उपस्थिति वाली कैबिनेट में लिया गया। इस फिक्स टैक्स के बाद अब यूपी में पेट्रोल की कीमत में 2.40 रुपये का इजाफा होगा और वहीं डीजल की कीमत में ये इजाफा 1.37 रुपये हो जाएगा। 

अभी तक यूपी सरकार की व्यवस्था के तहत पेट्रोल पर 26.80 फीसदी और डीजल पर 17.48 फीसदी वैट लगता था। ऐसी स्थिति में जब तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के रेट घटाती थीं तो उसी अनुपात में वैट की दरें भी घट जाती थीं। इससे ग्राहकों को भी लाभ हो जाता था। हालांकि यूपी सरकार को राजस्व का भारी घाटा होता था। बीते एक साल में कई बार पेट्रोल और डीजल के रेट घटे जिससे राज्‍य सरकार को करोड़ों के राजस्व की क्षति हो रही थी। इस राजस्व घाटे से बचने के लिए प्रदेश सरकार ने यह उपाय निकाला कि पेट्रोल डीजल पर वैट टैक्स प्रतिशत में लेने के बजाय फिक्स रेट से लिया जाए जिससे पेट्रोल डीजल सस्ता होने पर सरकार की राजस्व आय पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसके लिए आज कैबिनेट से प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News