बिहार: मधुबनी में लव, सेक्स, धोखा और फिर धरना

punjabkesari.in Sunday, Jul 19, 2015 - 05:36 PM (IST)

 

पटना: इंटरनेट पर पनपा प्यार कई बार धोखे की शक्ल में सामने आता है। सोशल साइट्स पर लड़कियां अक्सर इस फेर में फंस जाती हैं। ताजा मामला सामने आया है बिहार के मधुबनी का है। पटना के परसा बाजार की रहने वाली एक युवती की इंटरनेट पर मधुबनी के राजेश चौरसिया नाम के शख्स से जान-पहचान हुई। दोनों में प्यार हो गया और एक दिन युवती ने राजेश को बताया कि वो मां बनने वाली है। राजेश ने युवती को शादी का ऑफर देकर उसका गर्भपात करवा दिया और प्यार में पागल युवती ने घर वालों को बिना बताए राजेश से बीती 2 जुलाई को दिल्ली के एक मंदिर में शादी कर ली।
 
कई रातें एक साथ बिताने के बाद राजेश अब युवती को पहचानने से इनकार कर रहा है. पीड़ित लड़की ने प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। हार मानकर युवती उसके गांव रखवारी में राजेश के घर के बाहर अनशन पर बैठ गई. गांव में किसी युवती का इस तरह से विरोध और अनशन पर बैठना एक अनोखा मामला था। जिसको देखने के लिए पूरा गांव इक_ा हो गया। फिलहाल गांव के लोगों ने युवती को न्याय दिलाने के लिए पंचायत बुलाने का फैसला किया है। गांव के सरपंचों ने भी पीड़िता को दिलासा दिया है कि उसकी मदद की जाएगी। वहीं प्रशासन ने भी गांव में महिला पुलिस भेजकर अपना पल्ला झाड़ लिया है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News