होमगार्ड जवान से मारपीट मामले में भाजपा विधायक को 1 साल की जेल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 14, 2015 - 07:20 PM (IST)

उज्जैन: मध्य प्रदेश में उज्जैन जिले केघट्टिया विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सतीश मालवीय को जिला अदालत के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने मंगलवार को एक वर्ष कैद की सजा और पांच सौ रुपये का अर्थदंड सुनाया। मामला आठ वर्ष पुराना है, सत्तारूढ़ दल के विधायक पर होमगार्ड के जवान के साथ मारपीट करने व सरकारी कामकाज में बाधा डालने का आरोप है।  

आरोप है कि एक नवंबर, 2007 को मालवीय ने उज्जैन के चामुंडा चौराहे पर तैनात नगर सेना (होम गार्ड) के जवान तखत सिंह से बदसलूकी करते हुए सरकारी काम में बाधा पहुंचाई थी। तखत सिंह ने सेंट्रल कोतवाली में विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
 
आठ साल से चले आ रहे इस मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश मनोज शर्मा ने विधायक मालवीय को एक वर्ष कैद की सजा और पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया। बाद में सत्तारूढ़ दल के विधायक मालवीय की ओर से दायर याचिका पर त्वरित सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने उन्हें जमानत भी दे दी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News